
Breakup Shayari – दोस्तों आप सभी ने अपनी पूरी जिंदगी मे काभी न काभी प्यार जरूर किया होगा, लेकिन आप मे से कुछ ही लोंग अपने प्यार को जीवन मे साथ लेकर चल रहे होंगे। क्योंकि जब आप किसी से प्यार करते हो तो आपको उसमे काफी कठनाई देखने को मिलती है।
लेकिन जो भी इन कठनाई को झेल लेता उसे उसका सच्चा प्यार मिल जाता और वो अपने जीवन को खुशी के साथ जीते है। लेकिन वही बहुत लोंग को अपने प्यार बीच मे ही छूट जाता है, जिसके बाद बहुत लोंग दुखी हो जाते है।
इस लिए आज हम आपको कुछ Breakup Shayari in Hindi बताने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चहाइए ताकि आप अपने प्यार को भूल कर एक नया जीवन सुरू कर सके। इस लिए आज हम आप इन शायरी को एक बार जरूर पढ़ना।
ताकि आप भी अगर अपने सच्चे प्यार को पाने मे असफल हो चुके हो तो आप इन शायरी को पढ़ कर ताकि आप अपनी सच्ची कीमत जान सको और अपने प्यार को भुला कर कुछ नया कर सको।
क्योंकि जीवन मे प्यार के लिए परेशान होना बहुत ही बेकार है क्योंकि भगवान ने आपके भाग्य मे जिसको भी लिखा होगा वो आपको जरूर मिलेगी।
Breakup Shayari in Hindi
सच्चा प्यार किया था उसपर,
अभी किसीपर कर नहीं सकता,
बहुत सपने देखे थे उसके,
जो अभी पूरा नहीं हो सकता.,
माँगा था सिर्फ तुम्हारा साथ,
तू छोड़ के चली गयी हाथोंका हाथ,
इसीलिए तुम्हारे बिना मुझे कुछ माँगना नहीं,
पर तुम्हारे बिना जीना मतलब कुछ भी नहीं.,
आज मैंने ही अपने परछाई से पूछा,
क्यों चलती हो मेरे साथ,
परछाई ने भी हस कर कहा,
कोण है दूसरा तुम्हारे साथ.,
रुक यहासे आगे मुझे अकेले जाना है, पर धन्यवाद!
तू ईधरतक आयी सारी ज़िन्दगी नहीं तभी भी चार सीडी मेरी हुयी.,
वह जाते जाते बड़े गर्व से कह गयी की,
तेरे जैसे हज़ारो मिलेंगे मुझे,
में भी हसकर उसे पूछा,
अभी मेरे जैसा ही क्यों चाहिए.,
नसीब और दिल में फर्क सिर्फ इतना ही होता है,
जो दिल में होता है वह नसीब में नहीं होता,
और जो नसीब में होता है वह दिल में नहीं होता.,
जो करते थे वादा कभी ना छोड़ कर जाने का,
आज उनका मन नहीं करता लौट कर वापिस आने का,
ना आँखों में शर्म न ज़ेहन में डर ज़माने का,
लतीफा बना कर रख दिया है फ़साना मेरे प्यार का.,
ख्याल कुछ यूँ आया कि तुम आये क्यों थे,
पीठ के पीछे खंजर छुपाये क्यों थे,
दिलासों की हर नाकाम कोशिश की तुमने,
मेरे होकर भी इतने पराये क्यों थे.,
आँखों में तेरे कुछ अरमान छोड़ जाएंगे,
ज़िन्दगी में तेरे कुछ निशान छोड़ जाएंगे,
हम ले जाएंगे कफ़न बस तेरी दुनिया से,
और तेरे लिए सारा जहाँ छोड़ जाएंगे.,
बिछड़ कर मुझसे क्या तुम दूर रह पाओगी,
क्या तुम मुझे बताओ इतनी आसानी से भूल जाओगी.,

हम गम क्यों करें कि वो हमारे ना हुए,
गम तो वही करेंगे जिनके हम नहीं हुए.,
दिल तोड़ने की अदा तुम्हारी लगी हमें तो बहुत प्यारी,
लगा लिया दिल किसी और से खबर भी ना ली हमारी.,
मतलब था तो दोस्ती मतलब से रखते,
झूठे प्यार का तुमने दिखावा क्यूँ किया.,
बड़ी आई प्यार करनेवाली
झूठा इज़हार करनेवाली,
बदली है मौसम की तरह,
मुझपर जान निसार करनेवाली.,
मोहब्बत को तुमने बस खेल बना दिया है,
मतलब निकलते ही तुमने हमको भुला दिया है.,
खुश रहो तुम हमेशा यूँ ही मुस्कुराते रहो,
दिल तोड़ कर मेरा तुम मुझे ही बेवफा बताते रहो.,
बातें तो बहुत करता था,
वादे भी बहुत करता था,
बातें भी सारी झूठी थी,
वादे भी सारे झूठे थे.,
हम इंतज़ार करते हैं,
तुम्हें बहुत प्यार करते हैं,
तुम मानो या ना मानो,
आज भी तुम्हें हम याद करते हैं.,
थोड़ी सी नाराज़गी होती तो मैं तुम्हें मनाता,
तुमने तो छोड़ने का मुझे फैसला खुद कर लिया.,
चलो अच्छा हुआ जल्दी तुम बदल गए,
नहीं तो मुझे तुम्हारी आदत हो जाती.,

याद करोगी मुझको जब तन्हा पाओगी,
मेरे जैसा और कहीं ढूँढ ना पाओगी.,
चलो अलविदा तुमको मेरी जान,
अब हमसे मिलना इतना नहीं होगा आसान.,
बहुत अच्छा किया तुमने मुझसे बेवफाई करके,
गलती मेरी ही थी पता है खुदा से ज्यादा तुम पर ऐतबार किया.,
बहुत प्यार करती थी ना तुम तो मुझसे हाँ,
क्या हुआ तुम्हारी झूठी मोहब्बत का.,
जा रही हो मुझे छोड़कर
एक बात याद रखना,
ना करना प्यार मुझसे,
लेकिन दिल में अपने याद रखना.,
तुम तो कहते थे कि हर पल साथ रहोगे,
मुझे कभी खुद से अलग नहीं करोगे.,
इतनी जल्दी बदल जाओगे,
मैं ये नहीं जानती थी,
कितनी बेवकूफ थी मैं,
तुम्हें इतना भी नहीं जानती थी.,
कितना बदल गए तुम मुझे यकीन नहीं आता है,
बहुत रोती हूँ मैं जब भी तू याद आता है.,
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया.,
तेरे जाने का दर्द ऐसा हुआ,
उसके बाद कोई दर्द दर्द न लगा.,
टूटा है यकीन दूसरी बार नहीं करेंगे,
पहले की तरह इंतज़ार नहीं करेंगे,
जा अब तेरी सारी चालाकियां माफ़ हैं,
तुझपे फिर कभी ऐतबार नहीं करेंगे.,

तेरे वायदे भी बड़े अजीब थे,
रखे भी दिल के करीब थे,
क्यों ले बैठे भगवान् का दर्जा,
अगर नहीं हमारे नसीब में थे.,
टूट जाते हैं गरीबी में वो रिश्ते को गरीब होते हैं,
हज़ारों बन जाते हैं ऐसे रिश्ते जब पैसे करीब होते हैं.,
मेहँदी रंग लाती है घिस जाने के बाद,
यारी याद आती है टूट जाने के बाद.,
कभी हमें भी सीखा देते भूल जाने का हुनर,
अब मेरे से रातों को उठ उठ कर रोया नहीं जाता.,
तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं,
कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं.,
पूछ न कैसी चल रही है ज़िन्दगी,
उस दौर से गुज़र रहे हैं,
जो गुज़र ही नहीं रहा.,
तेरा छोड़ जाना और मेरा टूट जाना,
बस जज़्बातों का धोखा था,
एक साल और बीत गया,
कभी एक पल गुज़ारना मुश्किल था.,
जिस दिल से हम प्यार की आस करते थे,
उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी.,
जब बादलों में काली घटा छाएगी,
उसे याद तो हमारी जरूर आएगी,
जिसे डर ही नहीं था कभी मेरे खोने का,
उसे क्या अफ़्सोसो होगा अब मेरे रोने का.,
ज़िन्दगी में कुछ पल बस ऐसे ही गुज़र जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं.,

मेरी तकदीर तो कुछ ऐसी लिखी है भगवान् ने,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए प्यार कर लिया,
और किसी ने प्यार करके वक़्त गुज़ार लिया.,
आँखों में आंसू भी नहीं और दिल से हम खुश भी नहीं,
कैसा हक़ जतायें उसके ऊपर, हम अब उसके कुछ भी नहीं.,
रुठि हो अगर जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम अगर वो भि सह लेंगे हम,
बस साथ रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आशुओ मैं भि मुस्कुरा लेंगे हम.,
यु नजरो से आपने बात कि और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझ्ते थे अजनबि आप को पर,
दे कर एक मुस्कुराहट अपनि,
आपने तो हमे अपना बना गये.,
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टुट कर वो एक दिन मुझ से प्यार करेगा,
इश्क कि आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इजहार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा.,
कैसे कहु कि अपना बना लो मुझे,
बाहो मे अपनी समालो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भि कटता नहीं,
आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे.,
तेरे ख्यालों से धड़कन को छुपा के देखा है,
दिल और नजर को बोहुत रुला के देखा है,
तेरी कसम तो नहीं तो कुछ नहीं,
क्यूंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है.,
कभी जो कह्ते थे हमे की मेरी ज़िन्दगी हो तुम,
आज वो हमे कह्ते है की एक बेवफा हो तुम,
कभी जिस के लिए ज़िन्दगी जीने की वजह थे हम,
आज वो कह्ते है की एक सजा हो तुम.,
हमने ये नहीं कहा की उसके लिए कोई दुआ मांगे,
बस इतना कह्ते है की दुआ में कोई उन को न मांगे.,
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना.,

है अगर हमारी कोई खता तो साबित कर,
अगर बुरे हैं हम तो बुरा साबित कर,
तुझा चाहा है हमने कितना तो किया जाने,
चल हम बेवफा ही सही तो अपनी वफ़ा साबित कर.,
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो.,
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका.,
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में,
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में,
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं,
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में.,
लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ की,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका.,
फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है,
जब आते है खत तेरे,
हम तेरे गम में डूब जाते है.,
बड़े शौक से बनाया तुमने,
मेरे दिल मे अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो,
तुमने ठिकाना बदल दिय.,
बिन बात के ही रूठने की,
आदत है, किसी अपने का साथ,
पाने की चाहत है, आप खुश रहें,
मेरा क्या है ! मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है.,
तुम्हें ये कौन समझाये,
तुम्हें ये कौन बतलाये,
बहुत खामोश रहने से,
ताल्लुक टूट जाते हैं.,
खुदा हमारी तरह आपको तन्हाई,
ना दे, हम जी लेंगे तनहा मगर आपको,
जुदाई ना दे, हमारी निगाहों में बसी रहे,
आपकी सूरत आपको भले हम दिखाई ना दें.,

तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर,
तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी,
बन कर, बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे,
वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर.,
इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले.,
एक ही चौखट पे सर झुके,
तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वो लोग,
जिनके हजारों खुदा होते है.,
औक़ात नही थी जमाने में जो मेरी,
कीमत लगा सके, कबख़्त इश्क में,
क्या गिरे मुफ़्त में नीलाम हो गए.,
दिल को आता है जब भी ख़याल उनका,
तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका,
वो कभी हमसे पुछा करते थे जुदाई क्या है,
आज समझ आया है सवाल उनका.,
मुस्करा कर देखो तो सारा जहा,
रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो,
आईना भी धुधंला नजर आता है.,
खर्च करता हु सांसों की रकम तेरी यादों पर,
लोग महेंगी कहते है पर मुझे सस्ती लगती है.,
काश तुम सपने मे आकर ही कहो,
लो आज सारा वक्त तुम्हारा है,
कर लो शिकायते, जी लो सारे लम्हे,
जो हमने अलग-अलग गुजारे हैं.,
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी.,
समझे बिना किसी को पसंद ना करो,
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता हैं दिल में नही.,

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला.,
जानकार भी तुम मुझे जान ना पाए,
आजतक तुम मुझे पहचान ना पाए,
खुद ही की है बेवाफाई तुमने,
ताकि तुम पर इल्ज़ाम ना आए.,
अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है,
टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है,
एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है,
मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है.,
मत सताओ हमें हम सताए हुए हैं,
अकेला रहने का गम उठाये हुए हैं,
खिलौना समझ कर न खेलो हम से,
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए हैं.,
कांटो सी दिल में चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हमको जरा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई.,
एक दौर था दिल लगता नही था तुम्हारे बिना,
रस्म नही अपनी यादो को मिटाने के लिये आ,
जख्मो को किताबो के पन्ने मे सजा के रखा है,
वही जख्मो की किताब को जलाने के लिये आ.,
जो नजर से गुजर जाया करते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.,
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें,
वो हमारे पास आकर सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगरज निकले यारों,
कि आँखें बद करके कफन मे सोते रहे.,
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं,
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं,
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से,
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं.,
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो.,

जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को जाहिर नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.,
फूलो से सजे गुलशन की ख्वाइश थी हमें,
मगर जीवनरूपी बाग़ में खिल गए कांटे,
अपना कहने को कोई नहीं है यहाँ,
दिल के दर्द को हम किसके साथ बांटे.,
क्या हूँ मैं और क्या समझते है,
सब राज़ नहीं होते बताने वाले,
कभी तनहाइयों में आकर देखना,
कैसे रोते है सबको हसाने वाले.,
अगर वो मांगते हम जान भी दे देते,
मगर उनके इरादे तो कुछ और ही थे,
मांगी तो प्यार की हर निशानी वापिस मांगी,
मगर देते वक़्त तो उनके वादे कुछ और ही थे.,
रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को सताए ,
प्यार करो उसी से जो तुम्हे दिल की बात बताये,
प्यार करने से पहले ये कसम जरूर लेना,
की हे खुदा, आखरी साँस तक हम इस प्यार को निभाए.,
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना,
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने,
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना.,
तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
शौंक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना.,
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर.,
टूट गया दिल पर अरमां वही है,
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है,
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे,
फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है.,
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही,
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या,
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही.,
एहसास मिटा तलाश मिति मिट गई उम्मेदे भी,
सब मिट गया पर जो न मिला वो है यादें तेरी.,
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है,
जो दिल पे चोट खाए मगर गिला ना करे.,
भला ज़ख्म खोल कर दीखौ क्यु,
उदास हूँ तो हूँ तुम्हे बताऊ क्यों.,

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें.,
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी.,
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर.,
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है.,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है.,
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है.,
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये.,
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही.,
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है.,
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है.,
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते.,
हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी.,
मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये,
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,
थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत,
जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये.,
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमने आपको बहुत ही अच्छी breakup shayari बताई जिसे पढ़ने के बाद आपका मन मे बहुत परिवर्तन आया होगा। जिसके बाद आप अपने जीवन मे एक नई मोड पर दुबारा चलोगे और जीवन मे सफल हो जाओगे।