
Heart Broken Shayari
Heart Broken Shayari – दोस्तों आज के समय मे प्यार करने वालों का दिल बहुत टूटता है क्योंकि प्यार मे धोका भी बहुत मिलता है जिस वजह से लोंग का दिल प्यार मे टूट जाता है। लेकिन अगर आप काभी सच्चा प्यार करो और फिर आप आपको उस प्यार मे धोका मिले तो आप अपनी सभी खुशी भूल जाते है।
इस लिए आज हम आपको कुछ Heart Broken Shayari in Hindi पढ़ने जा रहे जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल तो नहीं जुड़ेगा लेकिन हा आपको अपनी खुसी और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा जरूर मिलेगी।
जिसके बाद आप अपने दिल को भी जोड़ सकते हो और अपने लिए एक सच्चा साथी भी खोज सकते हो इस लिए आप इस पोस्ट मे प्रस्तुत सभी शायरी को जरूर पढ़ो ताकि आप अपने टूटे दिल को दुबारा जोड़ सको।
Heart Broken Shayari in Hindi
इस भेटे दर्द को मत रोको,
ये तो सजा है किसी के इंतज़ार का,
लोग इन्हें आंसू कहे या दीवानगी,
पर ये तो निशानी है किसी के प्यार की.,
हंसी हंसी में कितनो को हँसा दिया,
हंसी हंसी में कितने ग़मों को छुपा लिया,
हसकर गया कोई हम पर इस कदर,
की उम्र भर के लिए हमें हसना भुला दिया.,
बहुत मगरूर हूँ में शायद तेरे ख्यालात ऐसे थे,
पर तू किया समझे मेरी उलझन मेरे हालत कैसे थे.,
हम न पा सके तुझे मुददतों से चाहने के बाद और,
किसी ने अपना बना लिया तुझे चंद रस्में निभाने के बाद.,
इतना क्यूं सिखाया जा रहा है ये ज़िन्दगी,
हमे कोनसा सदियां गुजारनी है यहां.,

हम किसी से नाराज़ नहीं होते,
बस खास से आम कर देते हैं.,
रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए है,
मैयत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है.,
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं.,
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है.,
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को,
वो शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,
जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा करते थे.,
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.,
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.,
मेरे गुनाह साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस खबर कर दे क्या क्या कबूल करना है.,
आखिरी बार सलाम-ए-दिल-ए-मुज़्तर ले लो,
फिर न लौटेंगे शब-ए-हिज्र के रोने वाले.,
भूल पाना मुझे इतना आसान तो नहीं है,
बातों-बातों में ही बातों से निकल आऊंगा.,

अब न कोई हमें मोहब्बत का यकीन दिलाये,
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है किसी ने.,
मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता,
अगर शीशे का मेरा घर न होता,
यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी,
अगर दिल टूटने का डर न होता.,
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी.,
मुमकिन हुआ तो मैं तुम्हें माफ़ करूँगा,
फिलहाल तेरे आँसुओं का मुन्तजिर हूँ मैं.,
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है.,
Broken Heart Status
बिछड़ के तुझसे न देखा गया किसी का मिलन,
उड़ा दिए हैं परिंदे भी हमने शजर पे बैठे हुए.,
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी.,
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही.,
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे,
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे,
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए,
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे.,
बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है.,
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा.,

बोहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शेहेर में
एक बार जो बिछड़ा वापस नहीं मिलता.,
वो मेरा वहम था कि मैँने उसे, अपना हमसफर समझा,
वो चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में.,
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.,
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.,
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है.,
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पगल ना होगा.,
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पथर फेंकता रहा.,
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है.,
काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता.,
कांच का तोहफा न देना कभी किसी,
रूठ के लोग तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हों उनसे प्यार मत करना,
अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं.,

जब मै तेरी खातिर रओ जाऊ,
जब मै तुमसे जुड़ा हो जाऊ,
आके रो जाना मेरी खातिर,
जब मैं गहरी नींद में सो जाऊ.,
कभी प्यार नहीं था ये मुझको बतलाजना,
मरने से पहले अपनी सूरत दिखला जाना,
तुमपे कोई ऊँगली न उठाये,
इसलिए मुझे चुपके से दफ़ना जाना.,
क्यों तुम इस कदर रिश्ता तोड़ गयी,
क्यों बेगानो से रिश्ता जोड़ गयी,
आखिर मै दीवाना था तेरा,
फिर क्यों मुझे इस हाल में छोड़ गयी.,
Broken Heart Shayari in Hindi
तेरी याद में आहें भरता है दिल,
बेतलब मोहब्बत तुझसे करता है दिल,
फिर क्यों तू दगा दे गयी,
अब प्यार के नाम से डरता है दिल.,
दिल की किस्मत बदल न पाएगा बंधनो से निकल न पाएगा,
तुझको दुनिया के साथ चलना है तु मेरे साथ चल न पाएगा.,
ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं,
बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं.,
बड़ी मुश्किल से समझाया है खुद को मैंने,
अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच दिखाकर,
रोने से पहले आंसू आ जाते है मेरे,
क्योंकि मेरे ख्वाब टूट जाते है पुरे होने से पहले.,
नफरत करनी है तो इस कदर करना,
की हम दुनिया से चले जाये पर,
तेरी आँख में आँसू न आये.,
लोग मुझे आवारा कहते है पर मै आवारा तो नहीं,
बस जब किसी की याद सताती है तो घर अच्छा नहीं लगता.,

सबने चाहा कि हम न मिले,
हमने चाहा कि उसे गम न मिले,
अगर ख़ुशी मिलती है उसे,
हमसे जुदा रह कर तो दुआ है,
मेरी रब से कि उसे हम न मिले.,
मुझे इतना वक्त नहीं की मै तुझे बार – बार देखू,
भले ही तुम ख़ूबसूरत हो और जवां हो,
लोग तुम्हारी हर एक आदाओ पे मरते हो,
पर मै उनमे से नहीं किसी की खूबसूरती पे मरू मीतु.,
मै अधूरा हु तो ये मत समझना,
की मुझे मोहब्बत करना नहीं आता,
कुल्हाड़ी मारी थी मैने अपने खुद के पैरो पे,
जब मैंने उसे बिना समझे अपनी जिंदगी से बेदखल किया था.,
खुशियाँ तो उनको मिलती हे,
जिनकी जिन्दगी में दुःख रहा हो,
राहो में कांटे भी उनको ही मिलते हे,
जिनका जीवन सुकून भरा रहा हो.,
अरे छोड़ दिया तेरे उन वादों को,
जिनमे तेरी वेबफाई का प्यार था,
हमने तो समझा था उसे अपना,
लेकिन उसका प्यार हमसे गैर जो था.,
मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी ना समझो,
मेरी तन्हाई को मेरी मजबूरी ना समझो,
मैने प्यार तो किया था उससे बेइन्ताह,
लेकिन प्यार में कुछ रोड़े जो अटके हुए थे.,
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा,
यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो.,
मैं नहीं तो कोई और तेरी ख़्वाबों में आया करेगा,
रूठेगी तू और तुझे मनाया करेगा,
मगर क्या भरोसा है उसका ,
क्या वो मेरी तरह ही अपना वादा निभाया करेगा.,
कुछ बातों के मतलब हैं, और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा जिंदगी आसान हो गई.,

इस मतलबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना,
बिन बुलाये आने वाले अक़्सर बिन बताये चले जाते हैं.,
हम मशरुफ़ थे जिनके इंतेज़ार में,
वो किसी और से दिल लगा बैठे.,
और ज़मानत वफ़ा की क्या होगी,
लो तुम मेरी सांसें गिरवी रख लो.,
नहीं मिलेगा कोई हम जैसा तुमको,
इजाज़त है तुम्हे जाओ ज़माना आज़मा लो.,
मेरा दर्द तो सिर्फ मैं जानती हूँ,
तुमने तो सिर्फ मेरी मुस्कान देखी है.,
Heart Broken Shayari in Hindi for Boyfriend
मोहब्बत में यूं ज़बर्दस्ती अच्छी नहीं होती,
जब तुम्हारा दिल चाहे तब मेरे हो जाना.,
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है.,
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया,
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला.,
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.,
ज़िंदगी से क्यूँ रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यूँ हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने बेपरवाह हो गए हो तुम.,

तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना.,
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया.,
जब लिख ही दिया है तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे तू तमाशा भी देख ले.,
मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता,
अगर शीशे का मेरा घर न होता,
यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी,
अगर दिल टूटने का डर न होता.,
एक तुम मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम.,
एक ताल्लुक था सो आया हूँ खुदाया वरना,
कौन आता है तेरी महफ़िल में तमाशा बनने.,
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं.,
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी.,
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई.,
कोई इल्ज़ाम रह गया है तो वो भी दे दो,
पहले भी बुरे थे हम अब थोड़े और सही.,

मेरे गुनाह साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस खबर कर दे क्या क्या कबूल करना है.,
आखिरी बार सलाम-ए-दिल-ए-मुज़्तर ले लो,
फिर न लौटेंगे शब-ए-हिज्र के रोने वाले.,
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी.,
मुमकिन हुआ तो मैं तुम्हें माफ़ करूँगा,
फिलहाल तेरे आँसुओं का मुन्तजिर हूँ मैं.,
Heart Broken Quotes
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी.,
आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूँ,
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर,
तेरी दुनियां से बहुत दूर चला जाऊंगा.,
बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है.,
वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए.,
कांच का तोहफा न देना कभी किसी,
रूठ के लोग तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हों उनसे प्यार मत करना,
अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं.,
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.,

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये.,
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत.,
मुझसे वास्ता नही रखना तो,
फिर मुझपे नजर क्यूं रखता है,
मैं किस हाल में जिंदा हूँ,
तू मेरी खबर क्यूं रखता है.,
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.,
तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं.,
Shayari For Broken Heart
सब कहने की बातें हैं,
मोहब्बत में कौन किसी का होता है,
हम रोते हैं रातों में यहाँ जिसकी याद में,
वो वहाँ किसी और की बाहों में सोता है.,
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं.,
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा.,
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया.,
फिर से कर दे कोई सजा मुकर्रर,
या इन्तेहां कर दे इस कशमकश की.,

इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी.,
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है.,
ये संग-दिलों की दुनिया है,
यहाँ सँभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है,
नज़रों से गिराने के लिए.,
ये हकीक़त है कि होता है असर बातों में,
तुम भी खुल जाओगे दो-चार मुलक़ातों में,
सदियों की वफाओं का कोई नाता न था,
तुम से मिलने की लकीरें थीं मेरे हाथों में.,
किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये,
तार जिसके सब टूटे हों वो साज़ मुझे कहिये,
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिंदा हूँ,
मैं खुद नहीं समझा वो राज मुझे कहिये.,
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा.,
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही.,
मुझे परहेज है ज़ख्मों की नुमाइश से,
मेरे हमदर्द रहने दे दिले-बीमार की बातें.,
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो,
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो.,
Conclusion
दोस्तों आपको हमारी यह Heart Broken Shayari काफी पसंद आई होगी अगर हा तो आप हमे कमेन्ट करके बात सकते हो और साथ मे आप यह भी बताए की क्या आपका काभी दिल टूटा है।