Contents
Pyar Shayari in Hindi मे आपको कुछ ज्ञान के बाद अच्छी वाली Pyar Shayari प्रस्तुत की गई है जिनको आप जरूर पढे।
दोस्तों आज के समय मे Pyar Bhari Shayari को पाना बहुत ही आसान स होता है क्योंकि आपको आज के समय मे हर किसी को देखते ही पहली नजर मे सच्चा प्यार हो जाता है लेकिन सबसे बड़ी बात यह की उस प्यार मे से कितने प्रतिशत प्यार सच्चे होते ये कहना बहुत ही मुश्किल है।
क्योंकि आज के समय मे प्यार तो सबको मिलता लेकिन सच्चा प्यार बड़े किस्मत वालों को ही मिलता है क्योंकि सच्चे प्यार मे बड़ी ताकत होती जो आपको सुधारने से लेकर आपको सफल बनाने तक सब मे मदद करता है।
इस लिए आज के समय मे सभी को सच्चे प्यार की तलाश होती है ताकि वह अपने जीवन को सफल बना कर अपने जीवन साथी के साथ इस खूब शूरत दुनिया के सभी पालो को खुशी के साथ व्यतीत कर सके और Pyar Wali Shayari को पढ़ सके।
इसी के साथ हम आपको यह भी बात दे की अगर आप शादी के बाद अपने पति के सफल जीवन व अपने सफल जीवन की कामना आरती है तो आप अपने पति से हमेशा खुशी के साथ रहे।
ताकि आपके पति आपकी खुशी को अपनी खुशी समझ कर आपकी सभी चीज मे आपकी मदद कर सके इस लिए आज हम आपको कुछ Pyar Ki Shayari बताने जा रहे जिसे आप जरूर पढे।
Pyar Shayari in Hindi
पाने की ख्वाहिश भी रखता है,
और खोने से भी डरता हैं.
ये दिल सिर्फ तुम्हें चाहता हैं.,
वो एक खत जो तुम्हें कभी लिखा ही नही.
मैं रोज़ बैठकर उसका जवाब लिखता हूँ.,
मेरे मुकद्दर मे तो तेरी यादें है लेकिन.
तु जिसका मुकद्दर है जिन्दगी उसे मुबारक.,
लोग कहते है जो दर्द देता है वही दवा देता है.
पता नही इन फिजूल की बातों को कौन हवा देता है.,
अगर तुम्हें पा लेना ही मोहब्बत है.
तो मुझे तुमसे मोहब्बत ही नही है.,
ये मेरी मुहब्बत और उसकी नफ़रत का मामला हैं.
ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाजी मत कर.,
किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ हैं.
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी हैं.,
तुझसे मुहब्बतकर कर एक बात सीखी हैं.
तेरे बिना मेरी लिए यह सारी दुनिया फिकी हैं.,
अगर मे जानता हूँ की प्यार क्या है.
तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो.,
बेबस बना रखा हैं किसी की यादों ने इस कदर
ये नींद तो आती हैं लेकिन यह दिल कम्बख्त सोने नही देता.,
मुझे फुरसत ही कहां की मौसम सुहाना देखूँ.
तेरी यादों से निकलूं तब तो जमाना देखूँ .,
मत करना इश्क इसमे बहुत झमेले है.
हँसते साथ है और रोते अकेले है.,
जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम.
थोड़े सांवले हो, पर कमाल हो तुम.,
सुकून शांति चैन यह सब भूल जाना.
फिर जाकर ही मुहब्बत आजमाना.,
उसकी मोहब्बत के दो लम्हे बड़े ही जानलेवा थे.
पहले मोहब्बत का इकरार फिर मोहब्बत से इंकार.,
प्यार, इश्क, मुहब्बत सबके नसीब मे नही होता.
कितनों को मिलता नही और कोई खुद खो देता हैं.,
हमें पता हैं तुम कहीं और के मुसाफ़िर हो.
हमारा शहर तो यूँ ही रास्ते मे आया था.,
प्यार में मौत से डरता कौन है.
प्यार हो जाता है करता कौन है.,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है.
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है.,
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है.
बातें करने का अंदाज हुआ करता है.
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती.
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.,
बारिश में पुरानी मिट्टी की दीवारें.
कुछ ऐसे टूट कर बिखर जातें हैं वो लोग.
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते है.,
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना.
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते.,
बिखरने दो होंठों पे हंसी के फुहारों को दोस्तों.
प्यार से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती.,
उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या
अजीब है, अपना भी नहीं बनाती और
किसी का होने भी नहीं देती.,
जिसे भी देखा रोते हुए पाया मैंने मुझे तो ये मोहब्बत
किसी फ़कीर की बद्दुआ लगती है.,
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं.
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं.
इंसान चाहे कितनो भी आम हो
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं.,
मजबूर ना करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए,
तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए.,
बहुत ही पसंद है मुझे दो काम – एक तुझसे
बातें करना और दूसरा तुम्हारी बातें करना.,
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं.
झुकी निगाह को इकरार कहते हैं.
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं.
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं.,
छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छेड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा.,
आप हस्ते हो तो खुशी हमे होती हे.
आपकी नाराज़गी से आँखे मेरी रोती हे.,
आपकी दूरी से बेचैन हम होते हे.
महसुस जब करोगे पता चलेगा मोहब्बत ऐसी होती हे.,
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है.,
बहुत समझाया ख़ुद को मगर समझा नही पाये.
बहुत मनाया ख़ुद को मगर मना नही पाये.
जाने वो क्या जज्बा था वो एहसास था.
खूब भुलाना चाहा उसे हमने मगर भुला नही पाये.,
बेकरार दिल को करार नही आता है.
मिलने का क्यूँ उनको ख़याल नही आता है.,
रात के पहलु में तेरी याद क्यू है.
तू नहीं तो तेरा एहसास क्यू है.
मैने तो बस तेरी ख़ुशी चाही थी.
ऐ जान पर तू आज तक इतने दूर क्यू हे.,
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है.
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा.,
हर कोई तुमसा ख़ास नहीं होता,
जो ख़ास होता है वोह कभी पास नहीं होता,
यकीन ना आये तो चाँद को ही देखो,
जिसके दूर होते हुए भी दूरी का एहसास नहीं होता.,
तुम नफरतों के धरने कयामत तक
जारी रखो मैं मोहब्बत से इस्तीफा
मरते दम तक नहीं दूंगा.,
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.,
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा.,
Pyar Bhari Shayari
ज़िन्दगी तूज बिन कट न पाएगी,
तू जो चला गया तो तेरी याद तड़पाएगी,
तूने मुझे जीने कि एक वजह दी है,
तू दूर हुआ तो वो वजह भी खो जाएगी.,
इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है,
फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती,
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर,
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती.,
ये कैसा अजब सा प्यार है,
जिस में ना मिलने की आस ना कोई तकरार है,
दूरियाँ इतनी की सही न जाएँ,
फिर भी निभाने की चाह बरक़रार है.,
बहुत हो चुका इंतेज़ार उनका
अब और ज़ख़्म सहे जाते नही
क्या बयान करें उनके सितम को
दर्द उनके कहे जाते नही.,
जब आप किसी को चाहो तो ये मत
सोचो कि वो आप को पसंद करता है कि नहीं
बस उसे इतना चाहो कि उसे आप के सिवा
किसी और की चाहत पसंद ही ना आए.,
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क,
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़.,
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो.,
जब तुम धीरे धीरे डरते डरते
कहते हो बस कभी जाना मत,
तब कसम से तुम्हें बाहों में
भरने को दिल करता है.,
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको.,
चुम लूँ तेरे सोठों को दिल की ख्वाइश है,
बात ये मेरि नही दिल की फरमाइश है.,
में खुदा से जो मांगू तू वो मन्नत है मेरी,
तू साथ है इसलिए जि़ंदगी जन्नत है मेरी.,
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले,
तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है.,
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.,
मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो,
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम.,
ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है,
तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है,
तुम्हारे चेहरे के अलावा, ना कोई चेहरा है इन आँखों में,
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने की चाहत है.,
तू मेरा सपना, मेरा अरमान है पर,
शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है,
मुझसे कभी रूठ मत जाना आप,
क्यूकी मेरी दुनिया आप के बिन सुनसान है.,
बड़ी गहराई से चाहा है तुझको,
बड़ी दुवाओ से पाया है तुझको,
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको.,
सुन लो जो अगर तो एक बात कहूँ,
तेरे दिल को मैं अपनी कायनात कहूँ,
बसा कर तुझे अपनी जिस्मो जान में,
मोहब्बत को मैं अपनी हयात कहू.,
आप दिल से दूर हैं और पास भी
यह आप लवो की हँसी हो और आँसू भी
आप दिल का सुकून हो और बेचैनी भी
आप हमारी अमानत हो और एक सपना भी.,
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये.,
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से.,
Pyar Ki Shayari
पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है.,
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है.,
जब किसी से कोई गिला रखना,
सामने अपने आईना रखना,
मिलना-जुलना जहां ज़रूरी हो,
मिलने-जुलने का हौंसला रखना.,
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है.,
न गुलफाम चाहिये न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये.,
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया.,
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की.,
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह,
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह,
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये,
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये.,
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो.,
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से,
यह हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में.,
ढलती शाम का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे पर,
दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है.,
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे,
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर,
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे.,
उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक़,
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है.,
जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा.,
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं.,
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं,
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं.,
झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता
डुबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने.,
याददाश्त का कमजोर होना उतना भी बुरा नहीं,
बड़े बैचेन रहते हैं वो जिन्हें हर बात याद रहती है.,
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है.,
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होती है.
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है.,
Pyar Ki Shayari
जब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,
जो पास होता है उसकी कदर नहीं होती,
कमी महसूस होती है दूर जाने के बाद.,
फलक में अपनी जन्नत के सितारे नहीं,
हम उनके हैं पर वो हमारे नहीं,
छोटी सी नाव लेकर उस समुन्दर में उतर गए,
जिस समुन्दर में दूर तक किनारे नहीं.,
दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर अबाद रहेगी,
चाहे हम भूला दे जमाने को,
आपकी प्यारी मुस्कान हमेशा याद रहेगी.,
फुरसत मिले तो याद कीजिएगा,
हमारी भी कमी का एहसास कीजिएगा,
हमें तो आदत हैं आपको याद करने की,
अगर हिचकी आये तो माफ़ कीजिएगा.,
तुम प्यार की मूरत हो,
सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,
और सबसे बड़ी बात,
तुम मेरे साथ हो और मेरी जरुरत हो.,
किसी को प्रेम देना,
सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना,
सबसे बड़ा सम्मान है.,
मुस्कराहट तुम्ही से मिलती है,
दर्द की रहत तुम्ही से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ऐ सनम,
हमे जीने की चाहत तुम्ही से मिलती है.,
छोटी छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ा न करो,
कश्ती किसी की भँवर में छोड़ा न करो,
बात अगर बिगड़ी है तो सँवर भी जाएगी,
किसी अपने से बेबात मुँह मोड़ा न करो.,
लेके चले थे तूफान ठोकरों का दर ना था,
संग था कारवां बिछड़ने का गम ना था,
आर्जो थी साथ रहने की इम्र भर लेकिन मिलने का वक़्त ना था,
कोशिश तो बोहत की मगर नज़रें मिलाने का दम ना था.,
पहले तुझको तमन्ना मेरी थी और मुझ को तमन्ना तेरी थी,
अब तुझको तमन्ना किसी और की है जा अब तेरी तमन्ना कौन करे.,
Pyar Shayari
मासूम चहेरा निगाहें फरेबी लबो पे हँसी और में जगह है.
मिले यार यहाँ तेरे जैसा आये सनम तो दुस्मानो की ज़रूरत किया है.,
ये कायम कैसा है रह में तेरे जिक्र इश्क को किया हुवा
अभी चंद कांटे चुभे नहीं तेरे सब इरादे बदल गए.,
तुम लाख छुपाओ सीने में अहेसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़केगा आवाज़ यहाँ तक सुनाई देगी.,
मेरे रूठ जाने से अब उनो कोई फर्क नहीं पढता
बे चैन कर देती थी कभी जिस को ख़ामोशी मेरी.,
वो ना आ सके उनकी याद आकर वफ़ा कर गयी,
उनको देखने की चाहत मेरी नींद को तबाह कर गयी,
आहट हुई तो लगा दुआ मेरी असर कर गयी,
जब दरवाज़ा खोल कर देखा तो समझे मुझसे मजाक हवा कर गयी.,
तुम्हारे इश्क़ का मौसम
हर मौसम से सुहाना होता है.,
है हक़ीक़त कि हमें आपके सिवा,
कुछ भी नज़र नहीं आता,
यह भी हकीकत है आपके सिवा,
किसी और को देखने की चाहत ही नहीं.,
कर दो अपनी नज़र करम हम पर,
कि हम आप पर ऐतबार कर लें,
आशिक़ हैं हम आपके इस क़दर,
कि आशिक़ी की हद को पार कर लें.,
ना ही कोई ज़िद ना कोई गुरूर है मुझे,
बस एक आपको पाने का सुरूर है मुझे,
प्यार गुनाह है तो हाँ की हाँ मैंने यह गलती,
चाहे सज़ा जो भी हो इसकी मंजूर है मुझे.,
बातें कम और वादें ज्यादा करते हैं,
कसम से हमारे सनम हमसे बहुत प्यार करते हैं.,
धड़कने मेरी धड़कती हैं,
साँसे उनमे आ जाती हैं,
कभी ख़ुश अगर जो हो जाऊँ मैं,
चेहरे पर मुस्कराहट उनके आ जाती हैं.,
इश्क़ तो इतना किया है मैंने उनसे,
कि यह ज़िन्दगी ही कम पड़ जाएगी,
इसकी हद को बयां करने में.,
Conclusion
इन Pyar Shayari in Hindi को पढ़ने के बाद आपको कैसा अनुभव हुआ आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और साथ मे आप यह भी जान लीजिए की एक सच्चे रिश्ते की डोर केवल सच से जुड़ी होती है इस लिए काभी भी प्यार मे झूठ न बोले और इस pyar shayari को दुबारा जरूर पढे।