Saheli Shayari
Saheli Shayari – दोस्तों इस दुनिया मे हर किसी लड़की की एक सच्ची सहेली होती जिनका रिश्ता एक सगी बहन की तरह होता है। अगर एक किसी बात से नाराज हो जाए तो दूरी सहेली मना लेती और अगर दूसरी सहेली खफा हो तो पहली मना लेती है।
इसी तरह दो सहेलियों मे हमेशा प्यार स रिश्ता बना राहत है इस लिए आज हम आपको कुछ saheli shayari बताएंगे जिसे आप अगली बार अपनी सहेली को मनाने मे काम ल सकते हो और इसी के साथ आप saheli Shayari Hindi को अपनी पुरानी सहेलियों को भी भेज कर उनका हाल पता सकते हो।
हमरी इस पोस्ट Saheli Shayari भी बस यही कामना की आपकी दोस्ती इसी तरह जनमो जन्म तक बनी रहे और आपका यही बहन वाला प्यार एक दूसरे को मिलता रहे।
Saheli Shayari in Hindi
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.,
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे.,
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.,
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं.,
शायरी मेरी सहेली की तरह ।मेंहदी वाली हथेली की तरह,
हर्फ़ की परतों में खुलती जा रहीज़िन्दगी जो थी पहेली की तरह.,
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.,
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो.,
तारों में अकेले चांद जगमगाता है मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है,
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है.,
फिर वही चुलबुली, फिर वही अलबेली मिले हो फिर जन्म अगर फिर वही सहेली मिले,
ज़िंदगी की पटरी दूर कहाँ ले आई है लौट जा पीछे व्यक्त मेरी सहेली छूट आई है.,
तेरी मुख़्बिर तेरी ही हमराज़ कनीज़,
मेरी दुश्मन मेरी एक सहेली थी.,
कुछ लड़कियों ने अपनी आइडी में प्राइवेसी सेटिंग तो ऐसे लगाई है,
जैसे अलकायदा के सारे आतंकवादी उनके ही पीछे पड़े हो.,
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे.,
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये.,
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम.,
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है.,
हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं,
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं,
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं.,
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए.,
एक मुस्कराहट का सही अर्थ,
बस’ एक बच्चा बता सकता है,
बड़े लोगों की मुस्कराहट में,
काफ़ी अर्थ हुआ करते हैं.,
लोग रूप देखते है हम दिल देखते है,
सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.,
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी.,
Saheli Shayari Hindi
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.,
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है.,
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.,
हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.,
रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.,
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोर दो किसी पे अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.,
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती.,
Happy Birthday Shayari in Hindi
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती.,
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले.,
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था.,
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी.,
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है.,
सवाल पानी का नही प्यास का है,
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में,
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है.,
दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नही होता,
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनता है और बुरे टाइम पे भी.,
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.,
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु,
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता.,
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है.
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.,
Conclusion
दोस्तों आशा करूंगा की आपको यह saheli Shayari काफी पसंद आई होगी अगर हा तो आप हमे कमेन्ट करके बता सकते हो।